टीवी पर फिर साथ दिखे रामायण फेम राम सीता अरुण गोविल के पैर छूती दिखी दीपिका

रामानंद सागर का मशहूर टीवी सीरियल रामायण आज भी दर्शकों के दिलो दिमाग में बसा हुआ है. इस सीरियल के साथ इस शो को लेकर दर्शकों का काफी विश्वास है। राम सीता लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सितारों को आज भी दर्शक देखते हैं. भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया हर घर में मशहूर हैं.

दर्शक आज भी रामायण की स्टार कास्ट के जीवन के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। हाल ही में रामायण के राम का किरदार निभाने वाले राम और सिया झलक दिखलाजा 10 के मंच पर नजर आए। यहां दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी ने उनकी आवाज से पुरानी यादें ताजा कर दीं।

हाल ही में झलक दिखलाजा 10 का एक नया प्रोमो सामने आया है। दिवाली स्पेशल वीक के दौरान पति-पत्नी की जिम्मेदारी सिखाते अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के वीडियो में एक्ट्रेस दीपिका श्रीराम बने अरुण गोविल के पैर छूने के लिए झुकती हैं. . फिर वे उन्हें रोकते हैं और पूछते हैं कि यह क्या है? वह जवाब देती है कि तुम मेरे भगवान हो और मैं तुम्हारी दासी हूं।

अरुण बोले, मां का मकसद सुन अब मेरा एक प्रवचन सुनो, दीपिका जवाब देती हैं, कहो, मैं तुम्हारी दासी हूं। अपने चहेते कलाकार राम सीता की जोड़ी को एक बार फिर मंच पर देखकर दर्शक काफी खुश हैं.