22 साल बाद इस दिन को रिलीज होगी फिल्म गदर-2. वही प्रेम और वही कथा पर एक नए अहसास के साथ,

22 साल पहले जब फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी तो लोगों के बीच इस फिल्म ने धूम मचा दी थी। ये फिल्म इतनी सुपरहिट साबित हुई थी कि उस वक्त हाउसफुल हो गई थी. इतना ही नहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब 22 साल बाद ये फिल्म फिर से रिलीज हो रही है. फैंस को वही लव स्टोरी और वही नैरेटिव दिखाया जाएगा लेकिन इस बार फीलिंग अलग होगी। सनी देओल और उनकी पूरी फिल्म की कास्ट ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी।

सनी का जलवा 22 साल बाद देखने को मिलेगा
इस खबर को अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा- वही प्यार, वही कहानी लेकिन इस बार फीलिंग अलग होगी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही है। यह फिल्म 9 जून 2023 को 4K और डॉल्बी एटमॉस साउंड में रिलीज होगी। वह भी सीमित अवधि के लिए। इसको लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ अपनी विरासत का जश्न मनाने वाली है। इसलिए यह फिल्म 22 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को गदर 2 की भी झलक देखने को मिलेगी. यह मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन पर भी रिलीज होगी।

‘गदर – एक प्रेम कथा’ 1971 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे और लड़ाई पर आधारित फिल्म है। जिसमें हम सभी ने देखा कि सनी देओल अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने बेटे के साथ पाकिस्तान जाते हैं और खूब हंगामा करते हैं. बता दें कि गदर-2 में सनी अपने बेटे को वापस लेने पाकिस्तान जाएंगे।

फिल्म की शूटिंग पूरी की
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह अपने पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है. अब फिल्म की रिलीज डेट भी दे दी गई है। फैन्स को अपनी फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए सनी ने कहा कि 11 अगस्त को फिल्म सभी सिनेमाघरों में देखी जाएगी. वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और शरीफ पटेल नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।