कौन है ये रुपाली बरुआ जिनसे 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने करली शादी

हिंदी सिनेमा में विलेन का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अभिनेता ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी कर लोगों को चौंका दिया है। हालांकि आशीष विद्यार्थी से ज्यादा उनकी नई दुल्हन चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि अभिनेता की दूसरी पत्नी रूपाली गांगुली बाला की खूबसूरती हैं, जिनके बारे में लोग जानने के लिए बेताब रहते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं रूपाली बरुआ, जिन्हें देखकर आशीष विद्यार्थी का दिल टूट गया।

कौन हैं रूपाली बरुआ जिनसे आशीष विद्यार्थी ने की शादी?
आपको बता दें कि रूपाली बरुआ असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं, वह एक बिजनेस वुमन हैं। रूपाली फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं, उनका कोलकाता में NAMEG नाम से एक फैशन स्टोर भी है।

आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ के बीच उम्र का अंतर कितना है?
आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ के बीच उम्र के फासले की बात करें तो दोनों में 10 साल का फासला है। आशीष विद्यार्थी 60 साल के हैं और रूपाली 50 साल की। रूपाली बरुआ की सोशल मीडिया पर मौजूदगी की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं. रूपाली के सोशल मीडिया अकाउंट को 1774 लोग फॉलो करते हैं अब तक वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल पर 295 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं।

कहां हुई रुपाली और आशीष विद्यार्थी की शादी?
आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की शादी की बात करें तो दोनों ने बेहद सादगी से शादी की थी. आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रूपाली बरुआ के साथ कोलकाता में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की।

रूपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी का वेडिंग लुक कैसा था?
आशीष विद्यार्थी ने शादी के लिए अपने ट्रेडिशनल कल्चर यानी केरल के ट्रेडिशनल लुक को चुना। वही रूपाली बरुआ ने अपनी असमिया संस्कृति को चुना। रुपाली ने शादी के दौरान सफेद और सुनहरे रंग की मेखला चादर पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।